[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के मधु नगर के रहने वाले चांदी कारोबारी नीरज जैन और आर्यन जैन से अंबाह मोड़ पर लूट की गई थी। 25 किलोग्राम चांदी और 2.50 लाख रुपये लूट लिए गए। बदमाशों ने पिता-पुत्र पर तीन गोलियां चलाईं। इसके बावजूद दोनों बदमाशों से लोहा लेते रहे। साहस दिखाते हुए दोनों ने मिलकर एक लुटेरे को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भाग निकला। घायल पिता-पुत्र के साथ लुटेरे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस फरार बदमाश की तलाश में लगी है।
नीरज जैन घर से ही चांदी के जेवरात की ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं। रिश्तेदार अतिन जैन ने बताया कि नीरज अक्सर व्यापार के सिलसिले में ग्वालियर जाते थे। बुधवार सुबह 11 बजे घर से निकले थे। बेटा आर्यन भी साथ चला गया। पिता-पुत्र कार में थे। व्यापारियों से रकम लेने के बाद शाम को वापस आ रहे थे। मुरैना में अंबाह बाईपास पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद एक बदमाश आया और कार का शीशा खुलवाकर तमंचा लगाकर आर्यन को गोली मार दी। वह घायल हो गया। यह देखकर नीरज घबरा गए। वह कार से बाहर निकलकर आए। उनकी कार में हॉकी रखी थी।
उन्होंने बदमाश को कार में रखी हॉकी उठाकर मार दी, जिससे वह गिर पड़ा। दूसरे बदमाश ने नीरज को भी गोली मारी, जो उनके सीने के पास लगी। वह भी घायल हो गए। पिता-पुत्र घायल होने के बाद भी बदमाश से उलझ गए। डंडा मारकर बदमाश को पकड़ लिया। घटना की जानकारी पर लोग जुट गए। यह देखकर बदमाश का साथी भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल चांदी कारोबारी ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती हैं। चिकित्सक उनकी हालत पर लगातार निगाह रखे हैं।
चांदी कारोबारी ग्वालियर में भर्ती, दूसरे लुटेरे की तलाश जारी
सराफा कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मारकर लूटने वाले दूसरे बदमाश की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं। मुरैना कोतवाली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान छोटू शर्मा के रूप में हुई। उसके खिलाफ जानलेवा हमला, लूट और डकैती अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। छोटू शर्मा को भी ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। बृहस्पतिवार को मुरैना पुलिस की टीमों ने जगह-जगह छोटू के दूसरे साथी की तलाश में दबिश भी दी है। मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के अनुसार, बदमाश की तलाश में पुलिस पार्टियां भेजी गई है, जल्दी ही हसे भी दबोच लेंगे।
[ad_2]
Source link