[ad_1]
Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक व्यापारी के कमला नगर और मोतीगंज बाजार में पोस्टर लगा दिए गए। इनमें व्यापारी को सटोरिया बना दिया। लिखा कि सट्टा लगाने के लिए संपर्क करें। पोस्टर में व्यापारी की फोटो भी है। मामले में दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
कमला नगर निवासी केशव अग्रवाल घर से ही जेवरात बिक्री का कारोबार करते हैं। मोतीगंज बाजार में किराना की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले पथवारी, बेलनगंज निवासी आशीष गर्ग उर्फ आशू ने 1,89,000 रुपये का ग्रोसरी का सामान खरीदा था। मगर, रुपये नहीं दिए। आशीष से रुपये देने के लिए कहा तो वह टालमटोल करता रहा।
आरोप लगाया कि 7 अप्रैल को उधारी की रकम मांगने के लिए आशीष गर्ग के घर गए। उसने गालीगलौज की। जान से मारने की धमकी दी। धक्का देकर भगा दिया। उसी दिन फोन पर धमकी दी। कहा कि रुपये मांगने पर आईपीएल सट्टा कराने को लेकर बदनाम कर देगा। इसकी जानकारी 112 पर कॉल करके पुलिस को दी थी।
14 अप्रैल को परिचित लोगों ने फोन किया। बताया कि मोतीगंज बाजार और कमला नगर इलाके में उसके फोटो के साथ पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें लिखा कि हमारे यहां आईपीएल और ऑनलाइन आईडी पर सट्टा कराया जाता है। दिल्ली का सट्टा भी कराया जाता है। संपर्क करें केशव अग्रवाल।
इसमें केशव अग्रवाल का मोबाइल नंबर भी लिखा था। पोस्टर के जरिये सोशल मीडिया पर भी मैसेज वायरल कर रहा है। उन्होंने पोस्टर लगाते हुए आशीष गर्ग के वीडियो भी मिल गए। उन्होंने थाना छत्ता में तहरीर दी। पुलिस ने अमानत में खयानत, पिटाई करने, गालीगलौज और धमकी देने का केस दर्ज किया है। जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link