[ad_1]
प्रदर्शनी में एविएटर रोबोट दिखाते विद्यार्थी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के जीडी गोयनका स्कूल में लगे स्कूल एक्सपो में छात्रों को पढ़ाई के साथ कमाई करने की भी जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि डिजिटल बाजार, ई-टूरिज्म, ऑनलाइन मार्केटिंग, फोटोग्राफी समेत अन्य कामकाज से 20 से 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
एक्सपो के निदेशक पुनीत वशिष्ठ ने बताया उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश आदि के 82 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें बताया गया कि ऑनलाइन मार्केटिंग, फोटोग्राफी, टूरिज्म, योग प्रशिक्षक, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, बागवानी समेत ऐेसे तमाम कार्य और लघु उद्यम हैं, जिनमें कमाई कर सकते हैं। टूरिस्ट ब्लॉगर, फूड ब्लॉगर, विज्ञापन, शादी-समारोह शूटिंग के बढ़ते चलन को भी बताया। इनमें पढ़ाई के साथ विद्यार्थी 20 से 50 हजार रुपये तक महीने में कमा रहे हैं। सीबीएसई स्किल डेवलपमेंट के निदेशक विश्वजीत साहा और उपसचिव स्वाति गुप्ता ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट में सीएफटीआई के जरिये शू ट्रेनिंग भी शामिल करेंगे। प्रदर्शनी में केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और लघु उद्योग भारती के राकेश गर्ग ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
ऑर्डर पर भोजन देगा रोबोट
प्रदर्शनी में एविएटर रोबोट आकर्षण का केंद्र रहा। इसको तैयार करने वाले आकाश यादव, ललित प्रजापति, प्रिया राजौरिया, नितिन शर्मा और देवराज ने बताया कि ये रोबोट होटल-रेस्टोरेंट में सेवाएं देने के लिए प्रारंभिक मॉडल है। इसमें खाद्य सामग्री के नाम अपलोड कर देंगे और कोई ग्राहक इसको जो सामग्री के लिए ऑर्डर करेगा, उसे यह तय समय में लाकर देगा।
सीबीएसई में पढ़ाया जाएगा जूता उद्योग
– एक्सपो में पढ़ाई में तकनीक का कैसे इस्तेमाल हो रहा है, इसके बारे में पता चला। एक-दूसरे छात्रों की स्टॉल से आइडिया भी आए। यहां तक कि पढ़ाई के साथ खुद भी रोजगार करने के बारे में जानकारी मिली है।
अनुभवी सम्राट, कक्षा 12
कागजी पढ़ाई से सफलता संभव नहीं
– भविष्य में कागजी पढ़ाई से सफलता संभव नहीं है। थ्रीडी प्रिंटर, रोबोट, तकनीक के बारे में जानकारी मिली। स्किल डेवलपमेंट के बारे में भी बताया। खुद के हुनर को पहचानते हुए, उसमें भी सफल हो सकते हैं।
अनुष्का सिंह, कक्षा सात
[ad_2]
Source link