[ad_1]
डीएम आवास पर हुई बैठक
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजमहल के आसपास व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने की मियाद सोमवार को खत्म हो गई। मोहलत बढ़ेगी या नहीं इस पर असमंजस बरकरार है। सोमवार को व्यापारियों व 15 विभागों ने डीएम के साथ बैठक की। जिसके बाद मंगलवार से होने वाली कार्रवाई प्रशासन ने एक दिन के लिए रोक दी है। आगे की मोहलत पर एडीए विधिक राय लेगा, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने के आदेश आगरा विकास प्राधिकरण को दिए थे। एडीए ने व्यापारियों को 17 अक्तूबर तक दुकानें खाली करने की मोहलत दी। दुकानें बंद नहीं करने पर पुलिस व प्रशासन द्वारा बलपूर्वक दुकानें बंद कराने की बात कही थी।
मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मिले थे व्यापारी
विरोध में व्यापारी व भाजपा नेता रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा से मिले। उन्हें व्यथा सुनाई। इस पर शासन ने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी। मुख्य सचिव के निर्देश पर मंगलवार को डीएम नवनीत चहल ने कैंप कार्यालय पर 15 विभागों के अधिकारियों और ताजगंज के व्यापारियों की बैठक बुलाई।
[ad_2]
Source link