[ad_1]
फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस खाई में पलट गई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दिल्ली जा रही फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस खाई में पलट गई। बताया गया है कि बस का टायर फट गया, जिसके बाद अनियंत्रित होकर बस खाई में चली गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोर्चा और अंगरैया गांव के बीच ये हादसा हुआ। टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर खाई में जाकर पलट गई। जिससे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं बस की महिला परिचालक रेखा की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में घायल यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा और अलीगंज भेजा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। मृत महिला परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link