[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 25 May 2023 07:23:39 (IST)
2 हजार के नोट को लेकर भले ही तमाम सरकारी गाइड लाइन जारी हो गईं हों. लोगों से पैनिक न करने के लिए कहा जा रहा हो. लेकिन गुलाबी रंग के इस नोट को लेकर टेंशन जारी है.
आगरा(ब्यूरो)। छीपीटोला स्थित स्टेट बैंक में बुधवार को कारोबारी पुत्र 2.85 करोड़ रुपऐ जमा कराने पहुंचा। इनमें दो-दो हजार के 13 नोट नकली निकले। मैनेजर की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया गया है।
13 नोट नकली थे
कमला नगर निवासी गिरीश बंसल की चौबेजी का फाटक कोतवाली में एजी आर्नामेंट के नाम से फर्म है। उनका पुत्र हर्षल दोपहर 11:30 बजे छीपीटोला स्थित स्टेट बैंक में रुपए जमा कराने आया था। हर्षल ने 2.85 करोड़ रुपए बैंक कर्मचारी को दिए। सभी नोट दो हजार के थे। बैंक कर्मचारी ने मशीन से नोट गिने तो इसमें 13 नोट नकली मिले। बैक मैनेजर अशोक कर्दम ने पुलिस को बुला लिया। मैनेजर ने पुलिस को बताया कि हर्षल बंसल एक दिन पहले भी रुपये जमा कराने आए थे। तब भी दो हजार के तीन नोट नकली मिलने पर चेतावनी दी थी। दूसरे दिन भी 13 नोट नकली मिले हैं। पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे साथ भी हुआ धोखा
कारोबारी का पुलिस और बैंक कर्मियों से कहना था कि यह नोट उन्हें भी कोई देकर चला गया होगा, वह पहचान नहीं पाए। खुद उनके साथ भी धोखा हुआ है।
बैंक मैनेजर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विकास कुमार, पुलिस उपायुक्त
आनाकानी कर रहे बैंक
आगरा। भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दो हजार रुपए के नोट बदलने और खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। बैंक दो हजार रुपए के नोट लेने में आनाकानी कर रही हैं। रिजर्व बैंक के निर्देश के विपरीत व्यापारियों से नोट बदलने को फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इससे व्यापारी परेशान हो रहे हैं। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला वाणिज्य बंधु समिति की बैठक में आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने यह बात उठाई। उन्होंने आगरा में वाहन पार्किंग की समस्या के निस्तारण को मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण की मांग की। इसके लिए नगर निगम की टीम को लखनऊ भेजकर वहां घने बाजारों में बनी मल्टीलेवल पार्किंग के आधार पर आगरा के लिए रिपोर्ट तैयार कराने का सुझाव दिया। शहर में अतिक्रमण और ट्रैफिक की समस्या सुधारने को ट्रैफिक पुलिस व्यापारियों का सहयोग लेगी। ट्रैफिक पुलिस यातायात ग्रुप बनाकर व्यापारियों को जोड़ेगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव ने व्यापारियों को समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। बैठक में एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद, एसीपी छत्ता राकेश कुमार, अशोक मंगवानी, रमनलाल गोयल, राजीव गुप्ता, अशोक लालवानी, सुशील नोतनानी, विजय बंसल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link