[ad_1]
मारपीट (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ताजनगरी आगरा के सदर थाना क्षेत्र में सड़क से मिट्टी उठाने का विरोध करना भाजपा नेता की पत्नी को भारी पड़ गया। पड़ोसियों ने जमकर मारपीट की, कपड़े फाड़ डाले। बीच-बचाव करने आए बेटे का जबड़ा तोड़ दिया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर सदर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
नैनाना जाट के हरी नगर निवासी मुरारी लाल वर्मा भाजपा की मंडल कार्यकारिणी में पदाधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि वह सात जनवरी को पार्टी के काम से लखनऊ गए थे। गांव में प्रधान खड़ंजा बनवा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मिट्टी डलवाई थी। रात को करीब 8 बजे पड़ोसी भोला उर्फ राजकुमार, अजीत, सुंदर लाल, सतीश, उनकी बहन गुड़िया और मां अशर्फी देवी मिट्टी उठाकर ले जा रहे थे।
उनकी पत्नी ने पड़ोसियों को ऐसा करने से रोका। इस बात से नाराज पड़ोसी उनकी पत्नी को घर से खींचकर बाहर ले आए। मारापीटा, कपड़े फाड़ डाले। विरोध करने पर बेटे का जबड़ा तोड़ डाला। उन्होंने लखनऊ से लौटने के बाद पुलिस आयुक्त से शिकायत की।
[ad_2]
Source link