[ad_1]
द्वारिकाधीश मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में बीते मंगलवार की शाम को बंदूक साफ-सफाई के दौरान गोली चल गई। इससे वहां मौजूद प्रबंधन समिति व सफाई कर रहे एक गन हाउस के कर्मचारी में भय व्याप्त हो गया। सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम पहुंची। दो डबल बैरल, तीन बैरल लोडेड बंदूकों को जब्त किया गया। मामले में जांच की जा रही है। घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि गनीमत है कि जब बंदूक से गोली चली, तब मंदिर बंद था।
द्वारकाधीश मंदिर के पास 12 बोर की दो बंदूकों के लाइसेंस हैं। इसके अलावा तीन बैरल लोडिड बंदूकों के लाइसेंस एक दिवंगत पदाधिकारी के नाम पर हैं। मंगलवार की शाम सात बजे करीब मंदिर बंद था। उस वक्त एक आर्म्स स्टोर के कर्मचारी को बंदूकों की सफाई करने के लिए बुलाया गया था।
मंदिर के रोकड़िया सत्यनारायण और अधिकारी डाॅ. अशोक वैद्य ने कर्मचारी को बंदूक निकाल कर दे दी। एक बंदूक लोड थी, जिससे फायर खुल गया। मंदिर में गोली चलने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गोली चलने से मंदिर प्रबंधन में खलबली मच गई। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि बंदूक सफाई के दौरान चली, उस वक्त मंदिर बंद था। बंदूकों को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link