[ad_1]
बुलट बाइक और हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के बोदला फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक बुलट बाइक से जा रहा था, उसी दौरान सामने से आ रही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक बुलट से उछलकर फ्लाईओवर के नीचे जा गिरा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल दूसरे युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
यहां की ही घटना
सिकंदरा बोदला रोड़ पर सोमवार शाम सिकंदरा चौराहे से बोदला की तरफ बुलट बाइक पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे। वहीं नगर निगम की कूड़ा गाड़ी बोदला की तरफ से आ रही थी। दोनों की आमने सामने की टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार सचिन फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रोहित की गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं फ्लाईओवर पूरी तरह जाम हो गया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी है। मृतक रोहित किरावली के पुरामना गांव का रहने वाला था।
[ad_2]
Source link