[ad_1]
सांड।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद हाईवे पर तेज गति से जा रही बाइक सांड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे एंबुलेंस उसे उपचार के लिए सरकारी ट्राॅमा सेंटर ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना बृहस्पतिवार शाम सात बजे करीब की है। आगरा के थाना एत्मादपुर अंतर्गत नई बस्ती एत्मादपुर निवासी 37 वर्षीय मुकेश कुमार अपनी बाइक से फिरोजाबाद जा रहा था। वह टोल प्लाजा से पूर्व बंबा मार्ग के सामने पहुंचा तभी अचानक हाईवे पर आए सांड़ से उसकी बाइक टकरा गई। सांड़ से टकराकर बाइक सवार सड़क पर घिसटता चला गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया।
एंबुलेंस घायल मुकेश को उपचार के लिए सरकारी ट्राॅमा सेंटर लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया कि घटना सांड़ के टकराने से हुई है। परिजन को घटना से अवगत कराते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है।
[ad_2]
Source link