[ad_1]
निराश्रित गोवंश (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा में निराश्रित गोवंश जहां फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। कोतवाली देहात क्षेत्र में जीटी रोड स्थित संगम कॉलोनी में बृहस्पतिवार को घर से बाहर निकली एक बुजुर्ग महिला पर सांड़ ने हमला कर दिया। सींग घुसने से उनका पेट फट गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों के मुताबिक सुकुमारी (62) बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे घर से बाहर निकली ही थीं। तभी गली में कई गोवंश आ गए। इनमें से एक सांड़ ने हमला कर दिया। साड़ ने सुकुमार को सींगों पर उठाकर जमीन पर पटक दिया। एक सींग उनके पेट में घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने कई टांकें लगाए हैं, इलाज चल रहा है। इमरजेंसी विभाग प्रभारी डॉ. राहुल वार्ष्णेय ने बताया कि सांड़ के हमले से वृद्धा घायल हुई है। पेट फट गया था, जिसके टांकें लगाकर उपचार किया गया है।
तीन दिन पहले हो चुकी एक वृद्धा की मौत
इससे पहले सांड़ के हमले से 29 नवंबर को पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव दरबपुर में 65 वर्षीय किताबश्री की मौत हो चुकी है। वह सुबह के समय शौच के लिए खेतों में जा रहीं थीं। इसी दौरान वहां पर घूम रहे एक सांड़ ने हमला कर दिया। टक्कर लगने से किताबश्री की मौके पर ही मौत हो गई। इससे पूर्व भी जिले में भी सांड़ के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
[ad_2]
Source link