[ad_1]
आगरा: बोदला जमीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में करोड़ों की जमीन पर कब्जे के लिए बड़ा खेल खेला गया। पहले दो फर्जी मुकदमे लिखाकर पांच निर्दोषों को जेल भेजा गया। बाद में जमीन पर कब्जा कर दीवार बनवा दी गई। पीड़ित जेल से बाहर आए तो मामला खुला। मुकदमा दर्ज कर तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार सहित तीन को जेल भेजा गया।
वहीं मुख्य आरोपी बिल्डर कमल चौधरी और बेटा धीरू चौधरी 20 दिन बाद भी हाथ नहीं आ सके हैं। दोनों पर इनामी राशि बढ़ाकर 25-25 हजार कर दी गई। मगर, वो अब तक हाथ नहीं आ सके हैं। अब दोनों समर्पण की तैयारी कर रहे हैं।
10 हजार वर्ग गज जमीन पर कब्जे के लिए दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। रवि कुशवाह के परिवार को जेल भेजा गया। अवैध शराब और गांजा बरामद किया गया। इस प्रकरण में डीजीपी के आदेश के बाद जांच हुई। प्रकरण में डकैती का मुकदमा लिखा गया। सबसे पहले अमित अग्रवाल, बाद में एसओ जितेंद्र कुमार को जेल भेजा गया। बिल्डर का सहयोगी पुरुषोत्तम पहलवान भी पकड़ा गया।
तीनों की गिरफ्तारी के बाद भी कब्जे के लिए खेले गए खेल से पर्दा नहीं उठ सका। एसओ ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में यही बताया कि पहले गांजा बेचने के वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई थी। दूसरी बार आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी।
आरोपी बिल्डर कमल चौधरी और बेटा धीरू चौधरी अब तक फरार हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश का दावा कर रही है। मगर, वह हाथ नहीं आए हैं। चर्चा है कि दोनों समर्पण की फिराक में हैं। उधर, किशोर बघेल और आनंद जुरैल का नाम भी सामने आया है। दोनों पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
कई लोगों से होगी पूछताछ
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। एसओ से पूछताछ में कुछ जानकारी मिली थी। राजपुर चुंगी स्थित होटल के संचालक से भी पूछताछ की जाएगी। कई अन्य लोगों से भी पूछताछ हो सकती है। सबको नोटिस जारी करके बुलाया जाएगा।
इन सवालों के जवाब नहीं मिले
- रवि कुशवाह से 9 किलोग्राम गांजा बरामद होना दर्शाया गया था। यह कहां से लाया गया था?
- महिलाओं को अवैध शराब बरामद कर जेल भेजा गया। यह शराब कहां से लाई गई?
- जमीन पर कब्जे के लिए कितने की डील की गई थी? बिना किसी डील के फर्जी मुकदमे क्यों लिखाए जाएंगे?
- एसओ ने बताया था कि गांजे का वीडियो मिला था। इस आधार पर कार्रवाई की। आखिर यह वीडियो किसने बनाया?
- एक कैमरामैन का नाम सामने आया था। उसे भी बयान के लिए बुलाया गया है। मगर, वो पुलिस के सामने नहीं आया है। पुलिस उससे पूछताछ क्यों नहीं कर रही है?
[ad_2]
Source link