[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी बीएसए दीपिका गुप्ता ने खंड शिक्षाधिकारी किशनी और जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट पर जिले में चार प्रधानाध्यापकों सहित आठ शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। वहीं आठ शिक्षा मित्र और एक अनुदेशक का मनदेय काटने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने स्कूलों में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट की है।
बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी किशनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सात सितंबर को निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय जिजई पर तैनात शिक्षक आशीष चौहान अनुपस्थित मिले। आठ सितंबर के निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय बुढौली 1:45 बजे बंद मिला। यहां तैनात प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार, सहायक अध्यापक नीलम और गौरव, शिक्षा मित्र अपराजित और बीना चौहान विद्यालय नहीं पहुंची थीं। प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर पर शिक्षामित्र अंजू छह सिंतबर से अनुपस्थित थीं। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर अनुपस्थित प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकते हुए शिक्षामित्रों का मानदेय काटने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया।
बीएसए ने बताया कि जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन को दो सितंबर के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय भैंसरोली पर तैनात प्रधानाध्यापक हिमानी प्रतिहार, प्राथमिक विद्यालय मल्लामई पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक सपना राजपूत, और प्राथमिक विद्यालय टिकुरी पर सहायक अध्यापिका अलका सक्सेना और शिक्षा मित्र जितेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। सात सितंबर के निरीक्षण में डीसीएमडीएम को प्राथमिक विद्यालय अंडाहार पर तैनात प्रधानाध्यापक निशा और शिक्षा मित्र पल्लवी अनुपस्थित मिलीं।
उच्च प्राथमिक विद्यालय झिंझाई पर तैनत अनुदेशक सुमन और कंपोजिट विद्यालय दौलतपुर पर तैनात शिक्षा मित्र अनुपम अनुपस्थि मिलीं। आठ सितंबर के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय रामपीछा पर तैनात शिक्षा मित्र स्नेहलता, कंपोजिट विद्यालय शमशेरगंज पर तैनात शिक्षा मित्र पुष्पा देवी अनुपस्थित मिलीं। बीएसए ने जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन की रिपोर्ट पर बुधवार को अनुपस्थित प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों को वेतन रोकते हुए शिक्षा मित्र और अनुदेशक का वेतन काटने के आदेश जारी किए।
एमडीएम बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक का वेतन रोका
बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी किशनी की रिपोर्ट के अनुसार नौ सितंबर को किए गए निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय बखतपुर में एमडीएम बंद मिला। जानकारी पर पाया गया कि यहां एमडीएम बंद चल रहा है। खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने तैनात प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्रवाई की। वहीं तीन दिन में प्रधानाध्यापक से इस संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
[ad_2]
Source link