[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के किरावली क्षेत्र के गांव सिंगारपुर के समीप खारी नदी पर बने रेलवे पुल के पास ट्रैक पार करते अवध एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में जीजा-साले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उनकी मौत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया।
मृतकों में सिंगारपुर के मजरा नगला जौहरी निवासी सत्येंद्र (19) पुत्र हरि सिंह और प्रकाश (25) निवासी ऊंटगिरी, खेरागढ़ हैं। प्रकाश की सिंगारपुर गांव में ससुराल है। वह ससुराल आया था। सत्येंद्र के पिता हरि सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका दामाद प्रकाश अपने साले के साथ बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:50 बजे घूमने के लिए निकले थे। दोनों खारी नदी के पुल के पास ट्रैक को पार कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा देख आसपास के लोग जुट गए।
ग्रामीणों की सूचना पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर एक मोबाइल फोन भी टूटा मिला है। इससे आशंका है कि संभवत दोनों ट्रैक के पास सेल्फी ले रहे थे। पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचना देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे और दामाद की मौत से घर में कोहराम मच गया।
[ad_2]
Source link