[ad_1]
कासगंज के आवास कालोनी में पाइप लाइन लीकेज होने से सड़क पर हुआ जलभराव।
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज। एक साल से पाइप लाइन टूटी पड़ी है। लगातार पानी बह रहा है। स्थानीय लोग पालिका में शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पालिका शीघ्र पाइप लाइन लीकेज ठीक कराए। जिससे जल की बर्बादी रुक सके। सड़क के मोड़ पर लीकेज के कारण भरा पानी भी हादसों का सबब बन रहा है।
आवास विकास कालोनी के सेक्टर एक में अहिल्याबाई होल्कर पार्क की ओर जाने वाले मार्ग के मोड़ पर तकरीबन साल भर से पाइप लाइन लीकेज है। इससे जल की बर्बादी हो रही है। पानी के कारण सड़क के मोड़ पर ही जलभराव और फिसलन रहती है। आए दिन बाइक सवार इस मोड़ पर बाइक फिसलने से चोटिल हो जाते हैं। कुछ दिन पहले शहर निवासी गौरव की बाइक भी यहां फिसल गई थी जिससे उसे चोट लग गई। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि पालिका से इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है। एक साल बीत गया, लेकिन लीकेज ठीक नहीं हुई। सेक्टर एक निवासी रामबाबू शर्मा, मोहित, शेखर, रवि, जितेंद्र, अमित आदि लोगों ने पाइप लाइन लीकेज ठीक कराने की मांग पालिका प्रशासन से की है।
इनका कहना है-
एक साल से अधिक हो गया, लेकिन लीकेज ठीक नहीं कराई गई। सड़क के मोड़ पर भरा पानी हादसों को न्योता दे रहा है। मार्ग पर फिसलन हो गई है। पालिका ने लीकेज ठीक नहीं कराई है।- नागेंद्र सिंह वर्मा, स्थानीय निवासी
शिकायत करने के बाद भी लीकेज ठीक नहीं हुआ। वाहन फिसलने से दो पहिया वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं। रात में बिजली जाने पर अंधेरा हो जाता है। ऐसे में लीकेज से हो रहे जलभराव के कारण कपड़े गंदे हो जाते हैं। – वेदराम स्थानीय निवासी
लीकेज की समस्या संज्ञान में आई है। जल निगम को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया है। जल्द ही लीकेज ठीक करा दिया जाएगा।-धर्मराज, ईओ नगर पालिका।
कासगंज। एक साल से पाइप लाइन टूटी पड़ी है। लगातार पानी बह रहा है। स्थानीय लोग पालिका में शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पालिका शीघ्र पाइप लाइन लीकेज ठीक कराए। जिससे जल की बर्बादी रुक सके। सड़क के मोड़ पर लीकेज के कारण भरा पानी भी हादसों का सबब बन रहा है।
आवास विकास कालोनी के सेक्टर एक में अहिल्याबाई होल्कर पार्क की ओर जाने वाले मार्ग के मोड़ पर तकरीबन साल भर से पाइप लाइन लीकेज है। इससे जल की बर्बादी हो रही है। पानी के कारण सड़क के मोड़ पर ही जलभराव और फिसलन रहती है। आए दिन बाइक सवार इस मोड़ पर बाइक फिसलने से चोटिल हो जाते हैं। कुछ दिन पहले शहर निवासी गौरव की बाइक भी यहां फिसल गई थी जिससे उसे चोट लग गई। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि पालिका से इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है। एक साल बीत गया, लेकिन लीकेज ठीक नहीं हुई। सेक्टर एक निवासी रामबाबू शर्मा, मोहित, शेखर, रवि, जितेंद्र, अमित आदि लोगों ने पाइप लाइन लीकेज ठीक कराने की मांग पालिका प्रशासन से की है।
इनका कहना है-
एक साल से अधिक हो गया, लेकिन लीकेज ठीक नहीं कराई गई। सड़क के मोड़ पर भरा पानी हादसों को न्योता दे रहा है। मार्ग पर फिसलन हो गई है। पालिका ने लीकेज ठीक नहीं कराई है।- नागेंद्र सिंह वर्मा, स्थानीय निवासी
शिकायत करने के बाद भी लीकेज ठीक नहीं हुआ। वाहन फिसलने से दो पहिया वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं। रात में बिजली जाने पर अंधेरा हो जाता है। ऐसे में लीकेज से हो रहे जलभराव के कारण कपड़े गंदे हो जाते हैं। – वेदराम स्थानीय निवासी
लीकेज की समस्या संज्ञान में आई है। जल निगम को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया है। जल्द ही लीकेज ठीक करा दिया जाएगा।-धर्मराज, ईओ नगर पालिका।
[ad_2]
Source link