[ad_1]
पलट गया ट्रैक्टर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के बिछवा में सोमवार की सुबह बलारपुर पुलिया के पास एक ट्रैक्टर चालक घने कोहरे के बीच टूटी पुलिया नहीं देख सका। पुलिया से नीचे उतरने के बाद ट्रैक्टर पलट गया। नीचे दबने से ट्रैक्टर चला रहा युवक और साथ बैठे शख्स की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में भिजवाए। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी बंन्टू पुत्र नाथूराम (35) और उदयवीर उर्फ कान्हा (32) निवासी गांव पहरा थाना राजा का रामपुर जनपद एटा सोमवार की सुबह करीब पांच बजे ट्रैक्टर ट्रॉली में आलू लाद कर कुरावली मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर बलारपुर पुलिया के पास पहुंचा, वहां अधिक कोहरा होने के चलते बंटू टूटी हुई पुलिया को नहीं देख सका। ट्रैक्टर पुलिया से नीचे उतर कर पलट गया। बंटू और उदयवीर दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में भिजवाए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन रोते बिलखते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
[ad_2]
Source link