[ad_1]
बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश स्थित तीर्थनगरी मथुरा में इन दिनों होली की धूम है। यहां वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इससे एक बच्चे सहित पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। इन्हें मंदिर परिसर में बने अस्थाई मेडिकल कैंप ले जाया गया। यहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। दर्शन के लिए सुबह से भीड़ मंदिर परिसर के आसपास जुटने लगी थी। शाम तक यह हालत हो गई कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची। भीड़ के पुलिस भी बेबस नजर आई।
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आईं गीता निवासी फिरोजाबाद, दीपशिखा निवासी कोलकाता, गायत्री गोस्वामी निवासी ग्वालियर, दीपा निवासी दिल्ली और राघव निवासी मध्यप्रदेश की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने किसी तरह इन्हें भीड़ के बीच से निकाला और मेडिकल कैंप में ले गए। उधर, मंदिर के बाहर गलियों में भी भीड़ इतनी थी कि बच्चे, वृद्घजन और महिलाएं बमुश्किल मंदिर तक पहुंचे।
[ad_2]
Source link