[ad_1]
श्रद्धालुओं को जांच के बाद ही मिला प्रवेश
श्री कृष्ण जन्मस्थान के अंदर श्रद्धालुओं को गेट संख्या एक तथा तीन पर जांच के बाद ही प्रवेश मिला। इस दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल चार्जर बैटरी, ईअर फोन को लेकर काफी समस्या का सामना करना पड़ा।
जन्मस्थान के बाहर नाचते रहे हुरियारे
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के अंदर जो लोग अपने ढोल नगाड़े नहीं ला पा रहे थे उनके द्वारा जन्मस्थान के बाहर गेट संख्या एक पर होली के गीतों पर नृत्य किया गया।
इतालवी श्रद्धालुओं ने लिया होली का आनंद
भारत ही नहीं विदेशों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली का आनंद लिया। इतालवी श्रद्धालुओं के एक दल ने देशी बैंड बाजों पर नत्य किया। दल में 11 युवक युवतियां थे। एलिसी ने बताया कि वह होली का आनंद लेने मथुरा आए हैं और यहां पर एक सप्ताह रुकेंगे।
[ad_2]
Source link