[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 19 May 2023 07:03:27 (IST)
मेट्रो के प्राथमिकता वाले छह स्टेशनों से फीडर बसों का संचालन किया जाएगा. इससे यात्रियों को होने वाली दिक्कतों से बचाया जा सकेगा. उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने संबंधित रूट को चिह्नित करना शुरू कर दिया है.
आगरा(ब्यूरो)। आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट लि। की भी मदद ली जाएगी। वहीं ताज पूर्वी गेट स्टेशन से ताजमहल पूर्वी गेट तक बैट्री कार/बसें चलेंगी। इसे लेकर जल्द बैठक होने जा रही है।
100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रहीं
यूपीएमआरसी की टीम ने फतेहाबाद रोड पर एलीवेटेड तीन स्टेशनों का निर्माण कर लिया है। इसमें ताज पूर्वी गेट स्टेशन, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन शामिल हैं। ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद स्टेशनों का निर्माण चल रहा है। यह तीनों स्टेशन अंडरग्राउंड हैं। स्टेशन से बाहर निकलते ही पैसेंजर्स को बस की सुविधा मिले, इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए फीडर बसों का संचालन किया जाएगा। शहर में आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड द्वारा 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। 250 चालक और इतने ही परिचालक हैं। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि छह स्टेशनों से नियमित अंतराल में फीडर बसें मिलेंगी। इससे पैसेंजर्स को सफर करने में आसानी रहेगी। फिलहाल रूट को चिह्नित किया जा रहा है। वहीं ताज पूर्वी गेट स्टेशन टीडीआई माल के पास है। माल के ठीक बगल से शिल्पग्राम रोड है। ऐसे में इस स्टेशन के पास से बैट्री कार/बसों का संचालन किया जाएगा। इससे पर्यटकों को भी दिक्कत नहीं होगी।
[ad_2]
Source link