[ad_1]
2एमएनपी-14-मृतक ओजो का फाइल फोटो
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
मैनपुरी। गांव पुसैना में एक चार वर्षीय बालक शनिवार की सुबह खेलते हुए घर से बाहर निकल गया। किसी तरह से वह नदी में गिर गया।, तलाश के दौरान परिजन को उसका शव नदी में उतराता मिला, परिजन जिला अस्पताल ले गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पुसैना निवासी विपिन कुमार का चार वर्षीय पुत्र तोजो शनिवार की सुबह घर के बाहर खेल रहा था, इस दौरान वह खेलते हुए घर से दूर निकल गया और ईशन नदी किनारे पहुंच गया। किसी तरह से बालक नदी में गिर गया, बच्चे को घर में न पाकर जब परिजन ने तलाश शुरू कि तो कुछ देर बाद बालक का शव नदी में तैरता दिखाई दिया, आनन फानन परिजन उसे नदी से निकालने के बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया। परिजन बच्चे के शव को लेकर गांव चले गए।
त्योहार की खुशियां मातम में बदली
पुसैना निवासी विपिन कुमार के घर में भी सभी घरों की तरह दिवाली की त्योहार को लेकर खुशी का माहौल था। उनका बेटा तोजो भी पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। घर की महिलाएं घरेलू कामकाज में व्यस्तं थीं। खुशनुमा माहौल के बीच किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही देर में ऐसा कुछ हो जाएगा कि सभी खुशियां मातम में तब्दील हो जाएंगी। जब बच्चे के गायब होने की जानकारी हुई तो सभी लोग घबरा गए, पहला शक बच्चा चोर गैंग पर गया, इसके बाद सभी बच्चे की तलाश में जुट गए। कुछ दजेर बाद बच्चे का शव नदी में पड़ा मिला तो मानो हर कोई सन्न रह गया। कुछ देर पहले घर में अपनी हरकतों से सभी को हंसाने वाले तोजो की बंद आंखे देख हर किसी की आंखे नम हो गईं। बेटे का शव देख मां और पिता तो मानो जड़ होकर रह गए।
मैनपुरी। गांव पुसैना में एक चार वर्षीय बालक शनिवार की सुबह खेलते हुए घर से बाहर निकल गया। किसी तरह से वह नदी में गिर गया।, तलाश के दौरान परिजन को उसका शव नदी में उतराता मिला, परिजन जिला अस्पताल ले गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पुसैना निवासी विपिन कुमार का चार वर्षीय पुत्र तोजो शनिवार की सुबह घर के बाहर खेल रहा था, इस दौरान वह खेलते हुए घर से दूर निकल गया और ईशन नदी किनारे पहुंच गया। किसी तरह से बालक नदी में गिर गया, बच्चे को घर में न पाकर जब परिजन ने तलाश शुरू कि तो कुछ देर बाद बालक का शव नदी में तैरता दिखाई दिया, आनन फानन परिजन उसे नदी से निकालने के बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया। परिजन बच्चे के शव को लेकर गांव चले गए।
त्योहार की खुशियां मातम में बदली
पुसैना निवासी विपिन कुमार के घर में भी सभी घरों की तरह दिवाली की त्योहार को लेकर खुशी का माहौल था। उनका बेटा तोजो भी पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। घर की महिलाएं घरेलू कामकाज में व्यस्तं थीं। खुशनुमा माहौल के बीच किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही देर में ऐसा कुछ हो जाएगा कि सभी खुशियां मातम में तब्दील हो जाएंगी। जब बच्चे के गायब होने की जानकारी हुई तो सभी लोग घबरा गए, पहला शक बच्चा चोर गैंग पर गया, इसके बाद सभी बच्चे की तलाश में जुट गए। कुछ दजेर बाद बच्चे का शव नदी में पड़ा मिला तो मानो हर कोई सन्न रह गया। कुछ देर पहले घर में अपनी हरकतों से सभी को हंसाने वाले तोजो की बंद आंखे देख हर किसी की आंखे नम हो गईं। बेटे का शव देख मां और पिता तो मानो जड़ होकर रह गए।
[ad_2]
Source link