[ad_1]
शास्त्रीपुरम हाइट्स योजना के फ्लैट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा परिसर। बाउंसिंग मिक्की माउस पर उछलते बच्चे। हाथों की सफाई दिखाता जादूगर। कमरों को खोलकर कोई दीवारों पर हाथ फिरा रहा था, तो कोई दरवाजों की मजबूती देख रहा था। आगरा में ये नजारा था शनिवार को शास्त्रीपुरम हाइट्स का। जहां 100 फ्लैटों की प्री-लॉन्चिंग की गई। मुआयने के लिए करीब 350 खरीदार पहुंचे। सोमवार से फ्लैट की ई-नीलामी के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी।
आगरा विकास प्राधिकरण की 1600 संपत्तियां अलोकप्रिय हैं। जिनकी नीलामी होगी। पहले चरण में एडीए ने शास्त्रीपुरम हाइट्स के 100 फ्लैट बिक्री सोमवार से शुरू होगी। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है। 2384 रुपये प्रति वर्ग फुट आधार मूल्य है। जिसके ऊपर बोलियां लगेंगी।
1500 रुपये में होगा पंजीकरण
ई-नीलामी की शर्तें जारी कर दी गई हैं। सभी बैंकों से हर प्रकार के भुगतान की सुविधा मिलेगी। डिफॉल्टर ई-नीलामी में भाग नहीं ले सकेंगे। 1500 रुपये में पंजीकरण होगा। संपत्ति मूल्य का दस प्रतिशत जमानत राशि जमा करने के बाद खरीदार बोली लगा सकता है। प्री-लॉन्चिंग में एडीए सचिव गरिमा सिंह, संयुक्त सचिव सीताराम व एडीए तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
चौपाटी की बुकिंग 25 दिसंबर से
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि 25 दिसंबर से जोनल पार्क स्थित चौपाटी में दुकानों की बुकिंग शुरू होगी। दुकानों का आवंटन भी ऑनलाइन होगा। 30 दुकानें हैं। जिन्हें चार साल के लाइसेंस पर दिया जाएगा। 15 से 30 हजार रुपये मासिक किराया होगा। चौपाटी की दुकानों की ई-नीलामी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
[ad_2]
Source link