[ad_1]
एडीएम प्रशासन ने की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में दिवाली आते ही गांव धौर्रा और नगला खरगा में देसी बम और पटाखे बनाने का काम शुरू हो गया है। लोग जान की परवाह न करते हुए खेतों में इसे बनाने में लगे हुए हैं। बुधवार को नगला खरगा में टिनसेड के नीचे एक परिवार जिसमें बच्चे, महिलाएं तक शामिल रहीं। सभी बम बनाने में लगे थे। कोई सुतली व कागज लपेट रहा था तो कोई उसमें बारूद भरने में लगा था। शाम को प्रशासन की टीम ने गोदामों पर छापा मारा। टीम ने चार गोदामों को सील कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धौर्रा व नगला खरगा के देसी बम खूब बिकते हैं। लाइसेंस धारक दिनेश कुमार ने बताया कि महंगाई के बाद भी देसी बम 3 रुपये, कुल्लड़ 25 रुपये, रोशनी 7 रुपये की मिल रहे हैं। मुनाफा काफी कम है, लेकिन पुश्तैनी काम होने के कारण इसे बनाते हैं। बताया कि दिवाली से दो-तीन दिन पहले गांव के ज्यादातर घरों में पटाखे बनाये जाते हैं। गांव में तीन लोगों विजय पाल, उदयवीर व दिनेश कुमार पर लाइसेंस हैं, वही पूर्व में धौर्रा व नगला खरगा में सात लाइसेंस थे।
[ad_2]
Source link