[ad_1]
ताज महोत्सव में प्रस्तुति देते बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी , एवं अंशिता चौहान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की रात अचानक मौसम बदल गया। गर्जन के साथ तेज बारिश हुई। बारिश की बौछार के बीच मुक्ताकाशीय मंच पर बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने फिल्म एक विलेन का हिट गाना ‘तेरी गलियां…’ गाना जैसे शुरू किया तो संगीत प्रेमियों का आनंद दोगुना हो गया।
उत्साहित लोग अपनी कुर्सियों पर खड़े होकर अंकित को देखने के लिए लालायित दिखे। इसके बाद लगता है दिल तेरी शामत आई है, तू है की नहीं, सनम तेरी कसम… गानों की प्रस्तुति सुन फैंस अंकित…अंकित का शोर मचाने लगे। इसके पहले बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने मीडिया से बातचीत में वर्तमान समय को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का युग बताया।
इन लोगों ने भी दी प्रस्तुतियां
कहा कि आने वाले दिनों में तकनीक कला पर भारी पड़ेगी। मंगलवार की शाम को मुक्ताकाशीय मंच पर ओजस्वी बघेल ने नृत्य की प्रस्तुति, लोकल आर्टिस्ट दीपेश शर्मा, सूर्यांश पाठक ने बांसुरी वादन की प्रस्तुतियां दीं। संचालन सुधीर नारायण, विशेष्ठ शर्मा, श्रेया गोस्वामी आदि ने किया।
[ad_2]
Source link