[ad_1]
नहर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ताजनगरी आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक ने शव नहर में फेंक दिए थे। पत्नी का शव मंगलवार को ही मिल गया था। जबकि डेढ़ वर्षीय बेटे का शव बुधवार को दौलताबाद नहर पुल के पास उतराता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हत्यारोपी को भी जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक दूसरी शादी करने के बाद पति-पत्नी में हुए झगड़े के दौरान अरसेना निवासी ओमेंद्र उर्फ आशिक ने पत्नी जुमातन उर्फ मुन्नी और डेढ़ वर्षीय बेटे तनवीर की हत्या कर दी थी। दोनों के शव फतेहपुर सीकरी ब्रांच नहर मंडी गुड़ के पास फेंक दिया था।
मृतक की बहन समीरन ने सिकंदरा पुलिस को बहन से संपर्क नहीं होने पर सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने पति ओमेंद्र को पकड़कर पूछताछ की। तब उसने दोनों की हत्या कर शव नहर में फेंकने का खुलासा किया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को मंडी गुड़ के पास नहर से पत्नी जुमातन का शव निकाला था।
बुधवार पुलिस ने पाक गोताखोरों के साथ नहर में सर्च अभियान चलाया और दौलताबाद नहर के एक्वाडक्ट पुल के बीच तनवीर का शव उतराता मिला। अरसेना निवासी ओमेंद्र ने बिहार के किशनगंज निवासी जुमातन उर्फ मुन्नी के साथ तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।
पति के उत्पीड़न से परेशान होकर जुमातन दो वर्ष से मायके में रह रही थी। चार दिन पूर्व ओमेंद्र ने उसे फोन कर बुलाया था। खुद टूंडला रेलवे स्टेशन से बाइक पर लेकर आया था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसके बाद ही उसने पत्नी और बेटे की हत्या का शव नहर में फेंक दिया था।
[ad_2]
Source link