[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 04 May 2023 07:39:02 (IST)
निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने चुनाव में खलल डालने वाले हजारों लोगों को पाबंद किया है जबकि सैकड़ों को जिलाबदर किया है. 144 शराब माफियाओं को जेेल भेजकर 146 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
आगरा(ब्यूरो)। 31 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है, इससे निकाय चुनाव भय मुक्त होकर शांतिपूर्ण ढंग से किया जा सके। पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह द्वारा निकाय चुनाव को बिना किसी व्यवधान के कराने के लिए क्रिमिनल्स को पकडऩे के लिए एक महीने पूर्व अभियान चलाया था, इसमें गैंगस्टर, जिलाबदर, शांतिभंग, असमाजिकतत्वों को पाबंद किया है। यह एक अप्रैल से शुरू किया गया था। दो मई तक चलाया गया है। पिछले एक महीने में हजारों लीटर शराब बरामद की है, वहीं 21 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
144 शराब माफिया अरेस्ट, 146 पर केस दर्ज
पुलिस ने अभियान के अंतर्गत आगरा कमिश्नरेट से अवैध शराब को पिछले 32 दिन में अभियान चलाकर 146 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 144 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने छह अवैध शराब की भट्टियों समेत 9,507 लीटर अवैध शराब बरामद की है, इसकी कीमत 43.81 लाख रुपए है।
मादक पदार्थ के साथ 13 अरेस्ट
पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर 6 मुकदमेे दर्ज कराए हैं। 13 आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनके पास से 351.26 किग्रा मादक पदार्थ इसकी कीमत 21, 25,800 रुपए है। जिसमें छह वाहनों को जब्त किया है।
55 अवैध शस्त्र, 96 कारतूस बरामद
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कमिश्नरेट आगरा में 2 एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें कानूनी कार्रवाई की गई है। अवैध शस्त्रों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 58 मुकदमे दर्ज किए हैं। 55 अवैध शस्त्र, 96 कारतूस बरामद किए गए हैं।
26, 407 व्यक्तियों को किया पाबंद
पुलिस ने पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए अभियान में 13 आरोपियों को अरेस्ट किया है। जिनके खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 1,123 आरोपियों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की है। जबकि 3 हजार 90 के चालान किए गए हैं, 26,407 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है।
समस्त थानों में 2,060 हिस्ट्रीशीटर किए चैक
पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत समस्त थानों में 2,060 हिस्ट्रीशीटर को चैक किया जा चुका है। इसमें 31 क्रिमिनल्स को गैंगस्टर एक्ट में अरेस्ट किया है। गुण्डा एक्ट के तहत 53 अपराधियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। 6 क्रिमिनल्स को जिलाबदर किया गया है।
संवेदनशील थानों का निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने निकाय चुनाव से एक दिन पूर्व संवेदशील थानों का निरीक्षण किया है। जहां उन्होंने थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
निकाय चुनाव में किसी प्रकार की अव्यवस्था पैदा न हो इसके लिए पहले से ही क्रिमिनल्स अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। इसके अंतर्गत गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर और शराब माफिया पर कार्रवाई की गई है। गुरुवार को सभी भय मुक्त होकर मतदान कर सकते हैं।
-डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर
[ad_2]
Source link