[ad_1]
arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मथुरा में कोसीकलां के गांव फालैन में अधेड़ की हत्या के मामले में वांछित बॉबी शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है।
फालैन निवासी मूलचंद बीती 20 अप्रैल को नातिनी तेजस्वी को स्कूल से लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में नारायन सिंह, नरेश, तेज सिंह, राहुल, बॉबी, बाला, विद्या ने मूलचंद की पिटाई की, जिससे घुटनों के नीचे गंभीर चोट आई। उपचार के दौरान मूलचंद की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि घटना के बाद एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिसकी जांच में पता लगा कि मोबाइल फोन घटना के समय आरोपी बॉबी शूटर के पास था। घटना के दौरान उक्त मोबाइल फोन का प्रयोग किया गया। मोबाइल में मुकेश पुत्र मदनमोहन निवासी गुहेता 10 विसा के नाम पंजीकृत सिम थी। बुधवार को पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी बॉबी को गोपालबाग रेलवे लाइन पुल के पास से पकड़ कर चालान कर दिया।
[ad_2]
Source link