[ad_1]
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
यूपी बोर्ड परीक्षाएं इस साल यानी 2023 में बदले हुए पैटर्न पर होंगी। बोर्ड परीक्षाओं में एटा जिले से हाईस्कूल के 27 हजार परीक्षार्थी पहली बार बदले हुए पैटर्न पर परीक्षा देंगे। इसमें छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिका के साथ ओएमआर सीट भी दी जाएगी। प्रश्न पत्र में 20 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न भी होंगे। उनका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा। इसे भरने में एक भी गलती हुई तो नंबर कट जाएंगे। क्योंकि, शीट का मूल्यांकन स्कैनिंग मशीन और कंप्यूटर से होगा।
शिक्षकों ने कहा कि खंड-अ में बहुविकल्पीय सवाल होंगे
हाईस्कूल विज्ञान विषय के पेपर सहित अन्य विषयों में 20 बहुविकल्पीय सवाल ओएमआर शीट पर देने होंगे। जो आता हो, उसे पहले भरें। हाईस्कूल विज्ञान के पेपर में खंड-अ में बहुविकल्पीय सवाल होंगे, जो ओएमआर शीट पर हल करने होंगे। काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाला गोला पूरा भरना होगा।
गौरव कुमार
छात्रा-छात्राओं को परीक्षा के समय प्रबंधन का भी ध्यान रखना होगा। परीक्षा की समय सीमा पहले की तरह तीन घंटे ही निर्धारित है। इसमें ही बच्चों को ओएमआर शीट सहित उत्तरपुस्तिका पर जवाब देने होंगे। परीक्षा के समय जल्दबाजी न करें और घबराएं नहीं। एकाग्रचित्त होकर धैर्य रखकर पेपर हल करें।
रामविलास यादव
यह सावधानियां बरतें छात्र-छात्राएं
- केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरिए।
- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर गोले में निशान लगाकर दीजिए। हर प्रश्न के चार विकल्प होंगे।
- ओएमआर शीट पर सभी प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक भरें। उसमें कटिंग ओवर राइटिंग न करें।
- व्हाइटनर का प्रयोग न करें तथा उसे खुरचें नहीं। अन्यथा उत्तर का मूल्यांकन नहीं होगा।
- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर केवल एक ही पूरे गोले में गहरा तथा पूरा निशान लगाकर दें।
[ad_2]
Source link