[ad_1]
नगर निगम फिरोजाबाद
– फोटो : FIROZABAD
विस्तार
फिरोजाबाद के नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले भाजपा पार्षद देशदीपक यादव को पुलिस ने सोमवार पूछताछ के लिए थाने बुलाया। काफी देर तक पार्षद से पुलिस ने पूछताछ की। पूरे मामले की जांच सीओ के निर्देश पर चल रही है। वही पार्षद के बचाव में कई व्यापारी नेता भी थाने पहुंच गए। जांच में सहयोग का आश्वासन देने के बाद ही उन्हें थाने से छोड़ा गया।
दरअसल नगर निगम के वार्ड संख्या 40 नई बस्ती से पार्षद देशदीपक यादव ने शनिवार को बिना किसी साक्ष्य के नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की। इस मामले में प्रवर्तन दलके उप प्रभारी ने भाजपा पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को पुलिस ने दर्ज मुकदमे के आधार पर पार्षद को थाने बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की। इसके साथ ही कहा कि जब भी पूछताछ के बुलाया जाए तो उन्हें आना पड़ेगा।
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि निगम की ओर से दर्ज कराए गए एससीएसटी एक्ट एवं आईटी एक्ट के मामले में भाजपा पार्षद देशदीपक यादव को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link