[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में साढ़े चार साल तक नवीन आगरा का दावा करने वाले नगर निगम के पार्षदों को अब विकास कार्य, सफाई, स्ट्रीट लाइट जैसे मुद्दों पर धरने पर बैठना पड़ रहा है। सत्ताधारी दल भाजपा के दो पार्षद सोमवार को नगर निगम में धरने पर बैठे, जबकि वह जिन जगहों के पार्षद हैं, वह मेयर नवीन जैन के कमला नगर स्थित घर के दाईं और बाईं ओर मौजूद हैं। दोनों वार्डों की बदहाली दूर न करने पर पार्षदों ने अफसरों के खिलाफ निगम परिसर में धरना दिया। विपक्षी दल के पार्षदों ने सत्ताधारी पार्षदों के धरने को नवीन आगरा की हकीकत बताया है।
बल्केश्वर के भाजपा पार्षद विमल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में 40 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटों के दो माह से बंद होने, सफाई व्यवस्था ठप होने, ग्रीन गैस द्वारा रोड कटिंग में सड़कों को बर्बाद करने और गड्ढों को न भरने पर नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए उन्होंने सोमवार को नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त कार्यालय के गेट पर धरना दिया। शाम को जब नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ऑफिस आए तो उन्होंने पार्षद की समस्याएं दूर करने के लिए दो दिन का वक्त मांगा है। अगर दो दिन में समस्याएं दूर न हुईं, लोगों के साथ निगम का घेराव करेंगे।
[ad_2]
Source link