[ad_1]
हादसे में क्षतिग्रस्त कार और बाइक
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। खबर मिली तो गांव में मातम पसर गया। परिजन की होली की खुशियां हवा हो गईं। वह रोने बिलखने लगे। वहीं आरोपी चालक फरार हो गया।
हादसा पिनाहट थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा मार्ग पर विप्रावली तिकोनिया गांव के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अजय पुत्र प्रमोद उर्फ़ टिल्लू एवं शैलेंद्र पुत्र रनवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी कार चालक मौके से भाग गया। हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां उनका हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। वह थाना क्षेत्र के ही बीच का पुरा गांव के रहने वाले थे। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link