[ad_1]
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव भाड़ई और नगला दौलतिया के बीच फाइनेंस कर्मचारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और देर रात मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। पीड़ित युवक ने बताया है कि उसके पास लगभग लगभग डेढ़ लाख रुपए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज कुमार पुत्र संतोष कुमार शर्मा निवासी गढ़ी गांवली अलीगढ़ का रहने वाला है। पीड़ित युवक सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता है। वह गांव-गांव समूह की महिलाओं को लोन देता है, जिसके बाद उसकी ईएमआई लेने के लिए महिलाओं से पैसा एकत्रित करता है। पीड़ित युवक ने बताया है गुरुवार शाम वह कबूलपुर से लगभग एक लाख 60 हजार रुपये लेकर थाना मलपुरा क्षेत्र के ही गांव बाइखेड़ा जा रहा था। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया है कि वह जैसे ही भांड़ई से आगे नगला दौलतिया की ओर चला तो पीछे से आते हुए दो बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और उसकी कनपटी पर तमंचा रख दिया। उसने बाइक भगाने का प्रयास किया तो बाइक में टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया।
पीड़ित का कहना है बदमाशों ने बैग और रुपए छीन लिए। वह घबराकर गांव की ओर भागा, वहीं बदमाश रुपए लेकर आगरा की ओर भाग गए। घटना की सूचना पाकर देर रात पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। एसपीआरए सत्यजीत गुप्ता, सीओ अछनेरा राजीव सिरोही, थाना प्रभारी तेजवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जिस जगह उसके साथ लूट की वारदात हुई थी उससे चंद कदम दूरी पर बैग एवं उसकी घड़ी और मोबाइल भी मिल गया। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। वहीं पुलिस ने बदमाशों की काफी खोजबीन की। क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link