[ad_1]
घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने खाद बीज व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। व्यापारी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उनकी बाइक में टक्कर मारने के बाद जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद तीन लाख की नकदी से भरा थैला लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग कराई, लेकिन पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।
थाना सैंया क्षेत्र के लादूखेड़ा में कालीचरण त्यागी की त्यागी खाद बीज भंडार के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। बृथला मार्ग पर जब वे पहुंचे तो पीछे से किसी ने उनकी बाइक में जोर से टक्कर मारी, जिससे वे जमीन पर गिर गए। वे कुछ समझ पाते, तब तक तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और करीब 3 लाख 26,000 रुपये की नकदी से भरा थैला लेकर मौके से भाग गए।
बदमाशों के पीछे की ओर भागने के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, तो बदमाशों ने कुछ दूर जाकर फायर कर दिए, जिससे कोई उनका पीछा न कर सके। लूट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने व्यापारी से जानकारी लेने के साथ ही बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग शुरू करा दी, लेकिन पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़त ने थाना पुलिस के तहरीर दी है।
[ad_2]
Source link