[ad_1]
मृतक रक्षपाल और सपना का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के गुंजन चौक के पास मंगलवार को बाइक से बेटी को दवा दिलाने जा रहे लेने पिता-पुत्री को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रक्षपाल सिंह (47) और उसकी पुत्री सपना (18) निवासी ग्राम नगला जवाहर बेजुआ खास थाना सिरसागंज को एक निजी चिकित्सक के पास दवा दिलाने जा रहे थे। सपना की कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। शाम करीब चार बजे गुंजन चौक के पास कट से निकलने के दौरान दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंद दिया। मौके पर ही पिता-पुत्री की मौत हो गई। हादसे को देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
थानाध्यक्ष सिरसागंज उदयवीर मलिक मौके पर पहुंचे। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जानकारी पर मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मृतक रक्षपाल के भाई जयपाल ने बताया कि रक्षपाल अपनी बेटी सपना के साथ दवा लेने के लिए गांव से सिरसागंज आ रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। रक्षपाल सिंह हुसैनपुर बेजुआ स्थित संत मनीषानंद जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
बाइक की चपेट में आकर महिला घायल
सड़क पार कर रही एक महिला तेज गति बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को उपचार के लिये परिजन सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाए। अवधेश देवी निवासी सैलई मंगलवार की दोपहर को सब्जी मंडी के समीप नया बाईपास मार्ग पर जा रही थी। सड़क पार करते समय तेज गति से आ रही एक बाइक ने अवधेश देवी को अपनी चपेट में ले लिया। महिला को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आए।
[ad_2]
Source link