[ad_1]
मथुरा में प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोलते सीएम योगी
– फोटो : संवाद
विस्तार
कान्हा की धरा मथुरा से सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2024 के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज बुधवार को किया। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर आराध्य का आशीर्वाद लिया। सीएम योगी के भाषण से उनका पुराना अंदाज नदारद था। भाषण में कट्टरता नहीं थी। सबका साथ-सबका विकास नारे के जरिये योजनाएं गिनाईं। वह प्रेम और सौहार्द और विकास की बात कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि एक पक्ष जाति, मजहब के आधार पर लोगों को बांटना चाहता है। दूसरा मोदी पक्ष है जो सबका साथ सबका विकास चाहता है।
26 मिनट के भाषण में 18 बार मोदी का नाम
सीएम ने अपने 26 मिनट के भाषण में आखिरी के 15 मिनट में मोदी का अपनी जुबान से 18 बार नाम लिया। इससे उन्होंने साफ कर दिया कि 2020-21 में जिस तरह से मोदी और योगी के रिश्ते बिगड़ने की चर्चा उठी थी। वह अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। योगी ने कहा कि, मोदी को अपना परिवार मानने वाले देश के 140 करोड़ लोग हैं।
[ad_2]
Source link