[ad_1]
मंदिर में भीड़ के कारण कई बार हालात बिगड़े। भीड़ के दबाव में फंसकर कानपुर निवासी शोभा दीक्षित (75), सुभाष चंद्र (70), रेनू शर्मा, देवांशी(57) और पुनता शर्मा(33) घायल हो गईं।
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि वीकेंड पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इस कारण श्रद्धालुओं को रोक-रोककर दर्शन की व्यवस्था की गई थी। इससे थोड़ा भीड़ का दबाव बढ़ा।
उधर, रविवार सुबह से शुरू हुई चार पहिया वाहनों का आमद थमने का नाम नहीं ले रही थी। ठा. बांकेबिहारी मंदिर के आसपास सभी निजी पार्किंग पूरी तरह फुल हो गईं। श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे ही अपने वाहन खड़े कर दिए और मंदिर में दर्शन के लिए निकल पड़े। ऐसे में सड़क किनारे खड़े वाहनों और ई-रिक्शा, आटो चालकों की मनमानी के कारण दिनभर जाम के हालात रहे।
वृंदावन जाम के झाम में थम सी गई है। वृंदावन के सभी प्रमुख प्रवेश मार्ग के साथ शहर के अंदर भी जाम रहा। गलियों में भी जाम की स्थिति रही। वृंदावन के छटीकरा, अटल्ला चुंगी, रमणरेती, प्रेम मंदिर, इस्कान, परिक्रमा मार्ग पर सुबह से शाम तक वाहनों का दबाव रहा।
[ad_2]
Source link