[ad_1]
रूट डायवर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में भीमनगरी शोभायात्रा पर रविवार को शहर में आंतरिक और बाहरी यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दोपहर 2 बजे से पुलिस इसे प्रभावी करेगी। इस दौरान बिजलीघर बस अड्डे से बसों का आवागमन बंद रहेगा। सदर में ग्वालियर हाईवे स्थित नगला पदमा पर रविवार से 16 अप्रैल को कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों को परिवर्तित मार्ग से निकाला जाएगा। एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया शोभायात्रा में किसी भी प्रकार से ट्रैफिक पर असर न हो इसे ध्यान में रखकर परिवर्तन किया गया है।
चक्कीपाट से ही बंद हो जाएगा आवागमन
– शोभायात्रा के लिए चिम्मन पूड़ी पर आने वाले पुलिस और प्रशासन व आयोजकों के वाहनों को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।
– चक्कीपाट से कोई भी वाहन आंबेडकर भवन की ओर नहीं जाएगा।
– विक्टोरिया पार्क, अमर सिंह गेट की तरफ से आने वाले वाहन बिजलीघर चौराहे नहीं जाएंगे। विक्टोरिया से श्मशान घाट होते हुए यमुना किनारा से फोर्ट स्टेशन से अपने गंतव्य को जाएंगे।
– चीलगढ़ चौराहे से बौद्ध बिहार और औलिया रोड बिजलीघर की तरफ नहीं जाएंगे। बालूगंज पुलिस चौकी होते हुए जाएंगे। छीपीटोला टंकी चौराहे से कोई वाहन बिजलीघर की तरफ नहीं जाएगा।
– इमरजेंसी तिराहे और हींग की मंडी तिराहे से कोई वाहन फव्वारा की ओर नहीं जाएगा। शोभायात्रा के समय धाकरान चौराहे से सदर भट्टी व कलेक्ट्रेट से सदर भट्टी की ओर सामान्य यातायात बंद रहेगा।
-हरीपर्वत चौराहे से सेंट जोंस चौराहे से आने वाले वाहनों को शोभायात्रा के दौरान सुभाष पार्क तिराहे पर रोका जाएगा। मधुनगर से आने वाले व मालरोड पर आगरा कैंट स्टेशन रोड से आने वाले वाहन क्लब चौराहे पर शोभायात्रा के दौरान रोका जाएगा।
[ad_2]
Source link