[ad_1]
सुंदरी देवी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने पुलवामा में शहीद हुए जीतराम गुर्जर की वीरांगना पत्नी सुंदरी देवी से रविवार शाम को फोन पर बात की। सांसद के हाल पूछने पर वीरांगना ने कहा कि अपने घर में दम घुट रहा है। घर में पुलिसकर्मी पहरा दे रहे हैं। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
सांसद ने वीरांगना से कहा कि अभी मैं रक्षा मंत्री से आपको मिलाने के लिए समय ले रहीं हूं, आपको दिल्ली बुलाऊंगी, आप समय निकालकर जरूर आना। वीरांगना ने कहा कि हमारी सिर्फ दो मांगें हैं, देवर के लिए नौकरी और जीतराम के नाम कॉलेज, हम मुख्यमंत्री से ज्यादा मांग भी नहीं कर रहे, यह छोटी सी मांग है।
दरअसल, पुलवामा में शहीद हुए जीतराम गुर्जर की वीरांगना सुंदरी देवी अपनी दो मांगों को लेकर पिछले दिनों जयपुर में धरना दे रहीं थीं। जिसे रातों रात खत्म करवाकर वीरांगना, उसके देवर और बड़ी बेटी को 10 मार्च को सुबह सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।
वहीं जानकारी पर जब सांसद वीरांगना को घर पर पहुंचाने के लिए अस्पताल पहुंचीं तो हंगामा हुआ। इसके बाद वीरांगना को उसके घर पहुंचाया गया। इस घटना में सांसद को भी चोटें भी लगीं थीं। घर पहुंचने के बाद पुलिस ने वीरांगना के घर पर पहरा बढ़ा दिया गया।
वहीं शहीद जीत राम के घर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार रविवार को पहुंचे थे। मुलाकात के समय शहर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यादराम राणा साथ में मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link