[ad_1]
demo pic
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के भरतपुर जिले में जयपुर-मथुरा बाईपास पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से ऑटो सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि, पुत्री गंभीर रूप से घायल है। ऑटो चालक सहित तीन यात्री भी घायल हुए हैं।
हादसा कोतवाली थाना इलाके के अखड्ड तिराहे पर अनोखी होटल के समीप हुआ। यहां ईदगाह कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय तेज सिंह उर्फ रिंकू पटवा अपने पुत्र और पुत्री के साथ ऑटो में बैठकर अस्पताल जा रहे थे। ऑटो में चालक समेत तीन लोग बैठे थे। हनुमान मंदिर के सामने तेज गति से आ रहे किसी वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। टक्कर से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार यात्री घायल होकर तड़पने लगे।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 40 वर्षीय तेज सिंह और 9 वर्षीय खेमराज को मृत घोषित कर दिया। 11 वर्षीय बेटी अर्चना का उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस ऑटो में टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
[ad_2]
Source link