[ad_1]
भारत जोड़ो यात्रा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की बैठक के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय पर पदयात्रा का खाका खींचा गया। महानगर कांग्रेस ने पदयात्रा में जाने वाले लोगों की सूची पदाधिकारियों को भेजी है। राहुल गांधी की पदयात्रा लोनी बार्डर से यूपी में प्रवेश करेगी। यूपी भ्रमण करने के बाद यात्रा 26 जनवरी को कश्मीर पहुंचेगी।
यूपी की यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से तीन जनवरी की सुबह आठ बजे लोनी बॉर्डर पर पहुंचने के लिए कहा गया। कार्यकर्ता बस तथा निजी साधनों से वहां तक पहुंचेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी योगेश तालान रहे।
बैठक में यह लोग मौजूद रहे
इस मौके पर पर यतेंद्र मुकद्दम, विनोद चतुर्वेदी, जिला युवा अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, एनएसयूआई अध्यक्ष हरीश पचौरी, मलिक अरोड़ा, नीलेश जादौन, मुकीम कुरैशी, बृजेश शर्मा, मनोज शर्मा, सिम्मी बेगम, संजय चतुर्वेदी, राहुल चतुर्वेदी, सोहन सिंह प्रधान, ठाकुर प्रिय पाल सिंह आदि शामिल रहे। पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर ने बताया कि वह राहुल गांधी की पदयात्रा में पहले से ही मौजूद रहेंगे। अधिक से अधिक लोगों को मथुरा से यात्रा में शामिल कराया जाएगा।
सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक कांग्रेस में शामिल
पंजाब एंड सिंध बैंक से सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक प्रदीप कुलश्रेष्ठ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्हें तीन दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया। कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वह पूरी निष्ठा से पार्टी के प्रति काम करेंगे।
[ad_2]
Source link