[ad_1]
Arrested demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा में उम्र अधिक होने के कारण आवेदन नहीं कर पाने पर एक युवक ने नया तरीका निकाला। हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा दोबारा पास की। इसमें नाम बदलने के साथ उम्र भी घटा ली। आधार कार्ड पुराना था। रविवार को परीक्षा देने फर्जी आधार कार्ड बनाकर पहुंच गया। मगर, जांच में पकड़ लिया गया। पुलिस के सामने फर्जीवाड़े की वजह बताई तो पुलिस भी चौंक गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना एत्माद्दौला के एसएसआई अमित कुमार ने बताया कि फाउंड्री नगर स्थित श्री पाश्र्वनार्थ दिगंबर जैन इंटर कॉलेज की द्वितीय पाली में खंदौली के गांव पैंतीखेड़ा निवासी संदीप कुमार को पकड़ा गया। परीक्षा में बैठने के लिए उसने अपना आधार कार्ड दिखाया था। जांच में आधार कार्ड फर्जी निकला।
परिचित के कहने पर दोबारा किया हाईस्कूल और इंटरमीडिएट
पूछताछ में उसने बताया कि उसका असली नाम जितेंद्र जुरैल है। वह पुलिस में भर्ती होना चाहता है। मगर, उम्र निकल गई थी। एक परिचित ने बताया कि अगर भर्ती होना है तो दोबारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दे दो। परीक्षा फॉर्म में उम्र बदल सकती है। वह तैयार हो गया।
उसने अपना नाम जितेंद्र की जगह संदीप कर लिया। उम्र कम करने के बाद फॉर्म भर दिया। वह वर्ष 2018 में हाईस्कूल के बाद 2020 में इंटरमीडिएट में पास हो गया। इस बार पुलिस भर्ती का फॉर्म भरा। आधार कार्ड पुराना ही था। इसमें नाम और उम्र बदलना आसान नहीं था।
पुलिस ने पकड़ा, जांच जारी
इस पर उसने फर्जी आधार कार्ड तैयार किया। वह उसे ही लेकर आया था। मगर, पुलिस ने पकड़ लिया। अब पुलिस उसके दस्तावेजों की जांच करेगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लगाए गए दस्तावेजों के बारे में भी पता किया जाएगा।
[ad_2]
Source link