[ad_1]
bleach
– फोटो : istock
विस्तार
शादी, समारोहों में चमक-दमक के लिए मेकअप कराना महिलाओं, युवतियों को भारी पड़ रहा है। फेशियल व ब्लीच कराने से उन्हें एलर्जी हो रही है। कइयों का चेहरा लाल पड़ गया। जलन की वजह से डॉक्टर से इलाज कराना पड़ा। ऐसे मरीजों में दुल्हनें भी शामिल रहीं। सहालग के दिनों में एसएन मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग में 50 फीसदी मरीज बढ़े हैं।
त्वचा रोग विभागाध्यक्ष डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि ओपीडी में औसतन 280 मरीज आ रहे हैं। बीते दो-तीन महीने में सहालग की वजह से चेहरे पर एलर्जी के मरीज करीब डेढ़ गुना बढ़े हैं। मेकअप में घटिया कॉस्मेटिक सामान और केमिकलयुक्त सामग्री से चेहरा लाल पड़ रहा है। जल्दी-जल्दी फेशियल और ब्लीच कराने से लाल दाने, चकत्ते, त्वचा में जलन, खुजली हो रही है। ऐसी परेशानी वाले रोजाना 15-18 नए मरीज आ रहे हैं। इनमें 92 फीसदी युवतियां और महिलाएं हैं। कुछ दुल्हन भी रही हैं।
ये भी पढ़ें – इंटर पास बने डॉक्टर: इलाज करते हुआ पकड़े गए तीन झोलाछाप, रेट लिस्ट देख चकरा गई स्वास्थ्य विभाग की टीम
[ad_2]
Source link