[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। सावधान! सेहत बनाने के लिए जो दूध पी रहे हैं कहीं वह आपकी सेहत ही न बिगाड़ दें। जिले में अधोमानक के साथ ही असुरिक्षत श्रेणी का दूध बिक रहा है। वहीं कोल्ड ड्रिंक्स में भी मानकों से खिलवाड़ हो रहा है। सैंपल की प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हुआ है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 25 खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को नोटिस जारी किए हैं।
विभाग के द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाकर सैंपल प्रयोगशाला को भेजे उनकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। एटा रोड सिढ़पुरा के जितेंद्र व अमांपुर रोड कासगंज के धीरेंद्र सिंह का दूध अधोमानक होने के साथ ही असुरक्षित श्रेणी का पाया गया है। सहावर के बड़ा गांव के सुशील कुमार, याकूत गंज के रिंकू, मीरापुर के रजनीश, अमांपुर के डोर्रा के अरसद, अमांपुर रोड के नेम सिंह, ऋषिपाल सिंह, मामों के शर्मा इंटर प्राइजेज मेग सिंह का दूध अधोमानक पाया गया। मेन मार्केट बिलराम के गौरव, सोरों मोहल्ला कटरा के जयकिशन , जयप्रकाश, गंजडुंडवारा के ग्राम चौड़ियाई के विपिन कुमार, कादरगंज गंज रोड के विपिन यादव का बेसन, दरियावगंज मझोला गेट के राजीव यादव का मैंगो ड्रिंक, सनौडी के रितिक कुमार गुप्ता का खोया, अधोमानक निकला। करसाना के खुशीराम बर्फी, गंजडुंडवारा सहावर अडडा के श्याम सुंदर का रसगुल्ला, महदवा के हेमराज का पेड़ा बाहय खाद्य पदार्थ युक्त पाया गया। सहावर डांक बगला के राजेश का काजू रस्क, नदरई गेट नाला के सामने पोपूलर पराग बेकरी कुकीज, गंजडुंडवारा मोहल्ला धनपाल के लक्ष्मी शंकर के पापड़, दरियावगंज के सलीम मोहम्मद का कोल्ड ड्रिंक्स जीरा मसाला सोड़ा मझोला के राजीव की नमकीन मिथ्या छाप पाई गई।
प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने के बाद 25 खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को नोटिस जारी कर दिया गया है। इन सभी कारोबारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी- नादिर अली, सहायक आयुक्त खाद्य, द्वितीय
कासगंज। सावधान! सेहत बनाने के लिए जो दूध पी रहे हैं कहीं वह आपकी सेहत ही न बिगाड़ दें। जिले में अधोमानक के साथ ही असुरिक्षत श्रेणी का दूध बिक रहा है। वहीं कोल्ड ड्रिंक्स में भी मानकों से खिलवाड़ हो रहा है। सैंपल की प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हुआ है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 25 खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को नोटिस जारी किए हैं।
विभाग के द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाकर सैंपल प्रयोगशाला को भेजे उनकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। एटा रोड सिढ़पुरा के जितेंद्र व अमांपुर रोड कासगंज के धीरेंद्र सिंह का दूध अधोमानक होने के साथ ही असुरक्षित श्रेणी का पाया गया है। सहावर के बड़ा गांव के सुशील कुमार, याकूत गंज के रिंकू, मीरापुर के रजनीश, अमांपुर के डोर्रा के अरसद, अमांपुर रोड के नेम सिंह, ऋषिपाल सिंह, मामों के शर्मा इंटर प्राइजेज मेग सिंह का दूध अधोमानक पाया गया। मेन मार्केट बिलराम के गौरव, सोरों मोहल्ला कटरा के जयकिशन , जयप्रकाश, गंजडुंडवारा के ग्राम चौड़ियाई के विपिन कुमार, कादरगंज गंज रोड के विपिन यादव का बेसन, दरियावगंज मझोला गेट के राजीव यादव का मैंगो ड्रिंक, सनौडी के रितिक कुमार गुप्ता का खोया, अधोमानक निकला। करसाना के खुशीराम बर्फी, गंजडुंडवारा सहावर अडडा के श्याम सुंदर का रसगुल्ला, महदवा के हेमराज का पेड़ा बाहय खाद्य पदार्थ युक्त पाया गया। सहावर डांक बगला के राजेश का काजू रस्क, नदरई गेट नाला के सामने पोपूलर पराग बेकरी कुकीज, गंजडुंडवारा मोहल्ला धनपाल के लक्ष्मी शंकर के पापड़, दरियावगंज के सलीम मोहम्मद का कोल्ड ड्रिंक्स जीरा मसाला सोड़ा मझोला के राजीव की नमकीन मिथ्या छाप पाई गई।
प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने के बाद 25 खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को नोटिस जारी कर दिया गया है। इन सभी कारोबारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी- नादिर अली, सहायक आयुक्त खाद्य, द्वितीय
[ad_2]
Source link