[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) के छात्रों के भविष्य पर बन आई है। इनके तृतीय वर्ष के छात्रों की डेढ़ साल से परीक्षा नहीं कराई। छात्र परीक्षा के लिए लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
दो मेडिकल कॉलेज के बीडीएस 2018 बैच के द्वितीय वर्ष की परीक्षा बीते साल फरवरी में हुई थी। इसके बाद तृतीय वर्ष की परीक्षा करानी थी, लेकिन अभी तक परीक्षाएं नहीं हो सकी। यहां तक कि उनके परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरवाए गए हैं। परीक्षा करवाने की मांग के लिए बीडीएस के छात्र सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंचे और परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बीडीएस परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है, परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। जल्द परीक्षा कराई जाएगी।
मेडिकल छात्रों का देरी से चल रहा सत्र
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में देरी से एमबीबीएस और बीएएमएस, बीएचएमएस के छात्राें का सत्र एक से दो साल देरी से चल रहा है। इनके छात्रों की भी समय पर परीक्षा नहीं हो पा रही हैं। इसके चलते ये छात्र भी कई बार विश्वविद्यालय के अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं।
[ad_2]
Source link