[ad_1]
लोगों ने काले झंडे दिखाकर जताया विरोध
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट द्वारा ताजमहल के 500 मीटर दायरे में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक के आदेश के बाद ताजगंज में मंगलवार को 200 से ज्यादा बैरिकेडिंग लगाने का काम शुरू हो गया। यह 500 मीटर क्षेत्र के चिन्हांकन और उस क्षेत्र में लोगों, माल की आवाजाही को रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। ताजगंज थाने में दोपहर में जब 200 बैरिकेडिंग पहुंचे तो लोगों में आक्रोश फैल गया।
शाम को ताजगंज के चौक कागजियान में क्षेत्रीय लोगों ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें प्रदेश सरकार, भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों से नाराज व्यापारियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि खाने पीने की चीजों को बैरिकेडिंग कर रोका जा रहा है। जिन लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत वाहन पास जारी किए गए हैं, उनको भी रोका जा रहा है।
काले झंडे दिखाकर जताया कार्रवाई का विरोध
चौक कागजियान पर काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कोई तारीख तय नहीं है, लेकिन एडीए मनमाने तरीके से उन पर बंदिशों को थोप रहा है। रसद रोक दी है, मानो कोई युद्ध चल रहा हो।
[ad_2]
Source link