[ad_1]
शोभी की मां की मौत तब हो गई थी जब वह छह माह की थी। इसके बाद से ही शोभी गली नवाबान में मौसी गायत्री देवल के पास रहती थी। कुछ समय बाद शोभी के पिता की भी मौत हो गई थी। शोभी बरेली कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। धर्मशाला में शोभी का शव मिलने के बाद मेंहदीपुर पुलिस बरेली पुलिस के संपर्क में है।
शोभी का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मृतका के परिवार का कहना है कि उन्होंने मीडिया रिपोर्ट में हिरासत में लिए गए लोगों को देखा है। उनमें कोई उनकी पहचान का नहीं है। राजस्थान में उनकी कोई रिश्तेदारी भी नहीं है। शोभी वहां कैसे पहुंची, इस बारे में वह कुछ नहीं जानते।
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि छात्रा के घर से नाराज होकर ट्रेन से जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस उसे ट्रेस कर रही थी। पता चला है कि छात्रा ट्रेन में किसी दंपती के संपर्क में आई थी जो उसे मेंहदीपुर ले गए। वहीं किसी विवाद में हत्या कर दी। वहां की पुलिस ने घटना का खुलासा भी किया है। बरेली पुलिस परिवार के संपर्क में है।
[ad_2]
Source link