[ad_1]
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी सुनील कुमार का शव सोमवार सुबह पेड़ से लटका मिला। गांव की ही युवती ने उसके खिलाफ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक के भाई ने युवती के तीन परिजनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मरने से पहले का युवक का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कुछ लोगों का नाम लेकर बचाने की गुहार लगा रहा है।
गांव में चक रोड के किनारे आम के पेड़ पर सोमवार सुबह सात बजे लोगों ने सुनील का शव लटका देखा। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गांव के मुन्नालाल, वीरपाल, जगदीश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सुनील का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह घबराया हुआ है। रोते हुए बचाने की गुहार लगा रहा है।
युवती ने पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
जिन लोगों पर हत्या की रिपोर्ट कराई गई है, उनके परिवार की युवती ने रविवार को सुनील के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश की रिपोर्ट कराई थी। युवती के पिता ने फरीदपुर थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनकी बेटी शनिवार शाम साढ़े सात बजे घर के बाहर बने शौचालय गई थी। तभी सुनील वहां आ गया। उसने बेटी से दुष्कर्म की कोशिश की, उसके कपड़े उतार फेंके। बेटी ने चीख-पुकार की तो चचेरे भाई ने सुनील को मौके पर पकड़ लिया। सुनील छूटकर भाग निकला। सुनील की जैकेट उसके हाथों में रह गई।
[ad_2]
Source link