[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के बरनाहल में सैलून संचालकों ने दुकानों पर अनुसूचित जाति के युवक के बाल काटने से इनकार कर दिया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। शिकायत के बाद पुलिस ने दो सैलून संचालकों को हिरासत में लिया तो कस्बे के अन्य सैलून संचालकों ने दुकानें बंद रखकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। थानाध्यक्ष ने आपसी समझौते के बाद मामले का समाधान कराया।
बरनाहल कस्बा में समुदाय विशेष के लोग हेयर सैलून संचालित करते हैं। आरोप है कि सैलून संचालकों ने अनुसूचित जाति के युवक के बाल काटने से इनकार कर दिया। सैलून संचालकों ने इसके पीछे कारण शराब पीकर आना और अन्य ग्राहकों के लिए परेशानी बताया। बाल काटने से मना करने के बाद समाज के बादल बाल्मीकि ने रविवार को थाने पहुंच कर सैलून संचालक निजामुद्दीन, अंकित खान, समीर और अमन खां के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने नामजद आरोपियों में से दो को हिरासत में ले लिया।
सैलून संचालकों ने विरोध में बंद कीं दुकानें
जानकारी होने पर अन्य सैलून संचालक ने सोमवार को पुलिस कार्रवाई के विरोध में दुकानों को बंद करके पुलिस थाने पहुंच गए और दोनों सैलून संचालकों को छोड़ने की मांग की। हिंदू जागरण मंच के जिला भूमि संरक्षक प्रमुख दीपक मिश्रा साथियों के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने सैलून संचालकों के व्यवहार की निंदा करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
[ad_2]
Source link