[ad_1]
पुलिस ने अधिवक्ता से की मारपीट व अभद्रता, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना घेरा
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार की देर शाम पुलिस द्वारा अधिवक्ता से मारपीट और अभद्रता करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारी थाने पहुंच गए और घेराव कर लिया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। साथ ही घायल अधिवक्ता वीरेंद्र पांडेय के चोटों के निशान के आधार पर मेडिकल कराने की मांग की।
मामला बलदेव थाना क्षेत्र के कस्बा का ही है। यहां अधिवक्ता वीरेंद्र पांडेय श्रीदाऊजी मंदिर में सेवायत का कार्य भी करते हैं। दर्शन करने को लेकर दोपहर के समय उनके और सिपाही के बीच कहासुनी हो गई। अधिवक्ता ने पुलिस द्वारा मारपीट करने और अभद्रता करने की बात कही। इसी को लेकर देर रात तक हंगामा होता रहा।
वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि मंगलवार को श्रीदाऊजी मंदिर में हमारी सेवा थी। दोपहर 11.45 पर दो सिपाही जबरन दर्शन करने को कोशिश करने लगे। इस पर उनसे कहा कि अभी भोग प्रसाद आए हैं। बीस मिनट बाद आना। लेकिन, सिपाही नहीं मानें। वह जबरन दर्शन करने की कोशिश करने लगे।
मना करने पर दो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की। इसमें उनकी शर्ट फट गई। शरीर में कई जगह चोट लग गई। सूचना पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष ठॉ मदन गोपाल सिंह, गोपाल प्रसाद गौतम पहुंचे। सचिव के नेतृत्व में सभी लोग बलदेव थाने पहुंच गए। यहां करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा। काफी देर तक वार्ता हुई। लेकिन, समाचार लिखे जाने तक कोई नतीजा नहीं निकला।
बताया गया कि थानाध्यक्ष संजय त्यागी नंदगांव में ड्यूटी पर हैं। कस्बा प्रभारी एसआई मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर में तीन महिलाओं से कोई बात हुई थी। वह थाने आईं थीं। पुलिस वहां गई थी। उसी समय यह बातें हुई हैं। सभी आरोप गलत व निराधार हैं। मामले की जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link