[ad_1]
हाथों में नक्शा लेकर प्रदर्शन करते बृजवासी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन में ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर विरोध चल रहा है। यह विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। रविवार और सोमवार को बंद दुकानें व्यापारियों ने मंगलवार को खोल लीं। दिन में प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकाला और सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन को जमकर कोसा। श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के प्रस्तावित नक्शे की कापियों की होली जलाई।
मंगलवार की दोपहर बाद ठा श्रीबांके बिहारी मंदिर क्षेत्र के व्यापारियों, गोस्वामियों और स्थानीय लोगों ने विद्यापीठ चौराहे से दाऊजी तिराहे तक पैदल मार्च निकाल कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों के हाथ में काले बैनर पोस्टर लिए हुए थे। मंदिर की मुख्य गली के समीप बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के प्रस्तावित नक्शे की होली जलाई और कॉरिडोर का विराध किया। कुंज बिहारी श्री हरिदास के जयकारे लगाए गए। दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर काले बैनर लगाकर विरोध दर्ज कराया। मंदिर के चबूतरे पर प्रदर्शन कर सरकार और अधिकारियों को कोसा।
व्यापारी अलौकिक शर्मा ने कहा कि कॉरिडोर से वृंदावन के पौराणिक स्वरूप, कुंजगलियों और यहां के पुराने बाजार का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल बनाने की कवायद की जा रही है। मेघश्याम गौतम, अमित गौतम ने कहा कि वृंदावन का महत्व कुंज गलियों उनके पौराणिक महत्व एवं संस्कृति से है।
सरकार कॉरिडोर बनाकर वृंदावन की प्राचीनता को समाप्त करना चाहती है, जो स्वीकार नहीं। सरकार तीर्थ स्थल को बिगाड़कर टूरिस्ट प्लेस बनाना चाहती है। इस अवसर पर गोविंद खंडेलवाल, अनिल, गोविंद, मुक़ेश, अशोक, प्रिंस, अमित, कन्हैया, पीवी गोस्वामी, शानू, मुक़ेश, मानक, विकास, आशीष, मनोज, सुजीत, कमल, निकुंज, मयूर गोस्वामी, राहुल, हिरदेश , आकाश, अमित, उमेश आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Source link