[ad_1]
बांकेबिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन ने मंदिर के दर्शन समय में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए। बदले समय के अनुसार अब ठाकुर बांकेबिहारी जी सुबह और शाम साढ़े पांच-पांच घंटे भक्तों को कुल 11 घंटे दर्शन देंगे। बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधक ने इसका एक नोटिस मंदिर परिसर में चस्पा कर दिया है। नोटिस के अनुसार एक दिसंबर से नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
बता दें कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन ने पिछले दिनों मंदिर के दर्शन समय में बढ़ोतरी करते हुए शरद ऋतु में सुबह 7.30 से दोपहर एक बजे तक और शाम चार से 9.30 तक दर्शन कराने के आदेश दिए थे। गर्मियों में सुबह सात से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम पांच से रात 10.30 तक मंदिर के पट खुलेंगे।
अब तक मंदिर के दर्शन का समय सुबह 8.45 से दोपहर एक बजे तक तथा शाम को 4.30 से रात 8.30 तक है। मंगलवार की शाम बांकेबिहारी मंदिर में चस्पा किए गए नोटिस के अनुसार एक दिसंबर से दर्शन का समय बढ़ाए जाने की व्यवस्था लागू करने की बात कही गई है। नोटिस पर तारीख 27 नवंबर है। इस संबंध में मंदिर के सेवायत आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी का कहना है कि उन्होंने ठाकुर जी के दर्शन का समय बढ़ाए जाने संबंधी नोटिस को मंदिर परिसर में चस्पा देखा है।
[ad_2]
Source link